अजमेर! महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि केंद्र सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। केंद्र सरकार लुभावने वादे कर आम जनता को गुमराह कर रही हैी
पूर्व विधायक डॉ बाहेती राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बढ़ती कीमतों एवं महंगाई के विरोध में आज आयोजित प्रदर्शन में औपचारिक बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है जिससे महंगाई बढ़ रही है। जनता जानना चाहती है की ये आग कब बुझेगी? कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने को मोदी सरकार के कैसे भी न्यायसंगत नहीं ठहरा पाएगी।
इस अवसर पर अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी ने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई मोदी सरकार की गलत नीति और नीयत का नतीजा है। केन्द्र सरकार ने पिछले सात साल में महंगाई को कम करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जिसके कारण आज इतनी महंगाई हो गई है कि आम आदमी को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है।
उन्होंने कहा कि कोविड के कारण पहले ही सभी की आमदनी कम हुई है एवं बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का घरेलु बजट बिगाड़ गया है। यह दिखाता है कि केन्द्र सरकार बुरी तरह असफल हो गई है जिसके पास ना तो सही नीति है और ना ही साफ नीयत है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल की सभी चीजें महंगी होती जा रही हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए महंगाई के आंकड़ों को देखें तो अप्रैल में खुदरा महंगाई 4.23% पर थी जो मई में बढ़कर 6.30% हो गई। वहीं थोक महंगाई दर मई में बढ़कर रिकॉर्ड 12.94 फीसदी पर पहुंच गई। इसी प्रकार मई में खाद्य महंगाई 1.96% से बढ़कर 5.01% के स्तर पर पहुंच गई। यह दिखाता है कि बाजार में आम आदमी के इस्तेमाल की वस्तुओं की कीमतें किस तेजी से बढ़ी हैं।
मीडिया में आई कोटक इंस्टिट्यूशन सिक्योरिटीज की जून माह की रिपोर्ट के अनुसार नहाने के साबुन की दरों में 8% से 20%, वाशिंग पाउडर की कीमतों में 3% से 10%, खाद्य तेल में 20% से 40%, चाय में 4% से 8% एवं बेबी फूड की कीमतों में 3% से 7% की वृद्धि हुई है। ये सभी रोजमर्रा में इस्तेमाल आने वाले जरूरी सामान हैं। एक लीटर सरसों के तेल की कीमत 180-190 रुपये तक पहुंचना आम आदमी से भोजन छीनने जैसा है।
पूर्व विधायक डॉ जयपाल ने बताया कि 1 जुलाई को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, मोदी सरकार ने पिछले 14 महीने में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 255 रुपए बढ़ा दिए हैं। गैस सब्सिडी भी अब पूरी तरह बन्द हो गई है। इससे आमजन खाना पकाने के लिए सिलेंडर छोड़कर पुनः कोयला और लकड़ी के इस्तेमाल को मजबूर हो रहे हैं। यूपीए के समय 450 रुपए का गैस सिलेंडर मोदी सरकार 838 रुपए में बेच रही है। उज्ज्वला योजना में सिलेंडर पाने वाले परिवार सरकार को अपना सिलेंडर वापस देना चाहते हैं। यह मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ की अजमेर इकाई द्वारा बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस से जुड़े चिकित्सकों एवं बुद्धिजीवियों ने सडक पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया।
आगरा गेट चौराहे पर अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आमजन को जागरूक किया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर केन्द्र की मोदी सरकार को जनविरोधी सरकार बताया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर, महासचिव शिव कुमार बंसल, आरिफ हुसैन, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ जीएस बुंदेला, डॉ मनसूर अली, डॉ सतीश शर्मा, डॉ रमेश गारवार, निखिल टंडन, पार्षद द्रोपती कोली, अशरफ खान, महेंद्र जोधा, शैलेंद्र अग्रवाल, मंजू बलाई, मनीषा मीणा, स्नेह लता अग्रवाल, जयश्री शर्मा, रजनी कहार, दीपा पारवानी, मामराज सेन, संगीता चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर आमजन को जागरूक किया।