लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में तीन दिन पहले एक युवती की आत्महत्या की घटना को लेकर एक भाजपा नेता, एक पुलिस निरीक्षक समेत 12 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि पूजा ने आत्महत्या पूर्व लिखी चिट्ठी में लिखा था कि उनके पिता की मृत्यु के बाद 2013 में आरोपियों ने धोखे से उनकी संपत्तियों की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी और अब उन पर संपत्तियों से कब्जा छोड़ने के लिए दबाव डाला जा रहा था और प्रताड़ित किया जा रहा था।
पूजा ने दो जुलाई को कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उनकी मौत हुई। पुलिस ने पूजा के मुंहबोले भाई नवदीप की शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज किया है।
जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें भाजपा नेता और वार्ड नंबर 84 के पार्षद सुरिंदर कुमार अटवाल, उनका बेटा जो पंजाब पुलिस में निरीक्षक है बिटन कुमार, साजन अटवाल, पवन अटवाल, जसपाल सिंह, बॉबी ढल्ल, गुरचरण सिंह चन्नी ढल्ल, रविंदर सिंह, प्रदीप कुमार, पूजा की बहनों कुलजिंदर कौर, मंजीत कौर, रविंदर कौर और जीजा बलबीर सिंह मक्कर शामिल हैं। पुलिस के अनुसार अभी तक प्रकरण में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की तलाश जारी है।