अजमेर। सैनी माली समाज सेवा संस्थान की बैठक रविवार को मालियान पब्लिक स्कूल में मुख्य संरक्षक आरएस गहलोत की अध्यक्षता में हुई।
इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद समाज बंधुओं के परिवारों से जुडे बच्चों को आगे बढने के अवसर प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा। सरकारी नौकरी के लिए समाज के महिला वर्ग को भागीदारी निभानी होगी। समाज के युवाओं में नेतृत्व क्षमता का ही परिणाम है कि हम समाजिक, राजनीतिक तथा अन्य क्षेत्रों में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने सामाजिक कुरुतियों से खुलकर लोहा लेने की महिला वर्ग से अपील की।
शादी समारोहों में धन के अपव्यय को रोकने के लिए सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने पर जोर देते हुए कहा कि समाज के सक्षम वर्ग की इसमें भागीदारी बढेगी तो इससे दूसरों का हौसला बढेगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई की संस्थान ने इस काम में प्रमुखता से काम करने का बीडा उठाया है।
बैठक में जोधपुर जिला कोर्डिनेटर माधोसिंह गहलोत, पाली जिला कोर्डिनेटर पन्ना लाल माली, पाली जिले के बिराटिया सरपंच भैराराम भाटी, अजमेर जिला कोर्डिनेटर रवि राज, महिला जिला कोर्डिनेटर पुष्पा सैनी, एडवोकेट बबीता टांक, बीना सांखला, हर्षा सैनी, अर्चना अजमेरा, सुमन टांक, माया चौहान, मधु चौहान, सीमा चौहान, सरोज कछावा, धमेन्द्र चौहान, महेन्द्र सैनी समेत बडी संख्या में संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।