Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय पर मंदिर का बैनामा कराने को लेकर मुकदमा - Sabguru News
होम UP Ayodhya तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय पर मंदिर का बैनामा कराने को लेकर मुकदमा

तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय पर मंदिर का बैनामा कराने को लेकर मुकदमा

0
तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय पर मंदिर का बैनामा कराने को लेकर मुकदमा

अयोध्या। विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष एवं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के खिलाफ सीनियर डिवीजन सिविल जज फैजाबाद की अदालत में फकीरे राम मंदिर का बैनामा कराने के मामले में एक मुकदमा दायर हुआ है। उन्हें छह अगस्त को अदालत में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

शिवसेना के पूर्वांचल प्रमुख संतोष दूबे ने आज कहा कि विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष एवं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के खिलाफ सीनियर डिवीजन सिविल जज फैजाबाद की अदालत ने श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के मंदिर के सौ मीटर दूरी पर फकीरेराम मंदिर का बैनामा कराने के मामले में एक मुकदमा दायर हुआ है, जिसमें उन्हें अदालत ने छह अगस्त को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया है।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने फकीरे राम मंदिर के अवैध ढंग से कराए गए बैनामे को निरस्त करने और प्राचीन मंदिर को तोडऩे से रोकने के लिए यह मुकदमा सिविल जज की अदालत में किया गया है। उन्होंने बताया कि फकीरे राम मंदिर के महंत रघुवर शरण द्वारा कराये गये दाखिल खारिज को भी चुनौती दी गई है। फकीरे राम मंदिर में भगवान की भोग, आरती आज भी हो रही है।

मूर्ति और मंदिर को वहां से न तोड़ा जाए और न हटाया जाए इस सम्बन्ध में अदालत में मुकदमा दायर किया गया है। उन्होंने बताया कि फकीरे राम मंदिर में रामकिशोर सिंह और कृपाशंकर दास ट्रस्टी के रूप में जाने जाते हैं। इस मुकदमे की पैरवी जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद तथा वरिष्ठ महा अधिवक्ता रणजीत लाल वर्मा, तरुण जीत वर्मा की तरफ से यह मुकदमा दायर किया गया है।

संतोष दूबे ने कहा कि अयोध्या की प्राचीनता को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए जो भी कानूनी लड़ाई लडनी होगी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण हो यह सभी लोग चाहते हैं लेकिन उसके लिए भगवान श्रीराम के अन्य मंदिरों का अस्तित्व समाप्त करना यह कहां का न्याय है।

उन्होंने बताया कि रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के नाम पर साक्षी गोपाल फकीरे राम मंदिर, कौशल्या भवन, सीता रसोई रामजन्मभ स्थान सहित दर्जनों मंदिरों का अस्तित्व मिटा दिया गया है। जबकि रामकोट क्षेत्र में पहचान इन्हीं मंदिरों से थी।

उन्होंने कहा कि अयोध्या का विकास वे सभी चाहते हैं, लेकिन अयोध्यावासियों को उजाडक़र विकास की गंगा बहाना यह भगवान श्रीराम को भी मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के लिये हमने अपने सीने पर गोलियां खाई हैं लेकिन मनमानी रवैये से मन में पीड़ा हो रही है। भगवान का मंदिर बने यह देश के सभी रामभक्त चाहते हैं।