सबगुरु न्यूज-सिरोही। भाजपा की डिनर पॉलिटिक्स ने किस तरह से सिरोही भाजपा में हडकम्प मचाया है इसकी बानगी फेसबुक और व्हाट्सएप की पोस्टों के अलावा एक वायरल पत्र भी करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल यह पत्र भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर के नाम का है। नीचे समस्त सिरोही भाजपा कार्यकर्ता लिखा हुआ है। लेकिन, इस पर हस्ताक्षर नहीं है। इस पत्र में इसी डिनर पॉलिटिक्स की चर्चा और इसके पीछे की वजह को लिखा गया है।
-ये संदेश है वायरल पत्र में
सम्मानीय चंद्रशेखरजी
संगठन महामंत्री-भाजपा राजस्थान
अनुशासनात्मक कार्यवाही कर अनाधिकृत नेतागिरी पर रोक लगाने बाबत
भारतीय जनता पार्टी-जिला सिरोही संगठन का कार्यकर्ता जहां दिन में पार्टी को मजबूत करने हेतू मोर्चा धरना प्रदर्शन कर पसीना बहा रहा था, वहीं दूसरी ओर केक काटकर, भाजपा को बांटने व बिखराब की सजिशें अपने निजी स्वार्थ के लिये रची जा रही थी।
14 जुलाई को वर्तमान भाजपा संगठन टीम को नजरअंदाज कर अपनी पसंद, नापसंद के पूर्व जनप्रतिनिधियां, संगठन के कार्यकर्ताओं को स्नेहमिलन/स्नेहभोज के नाम पर एकत्र कर मुल संगठन टीम को किनारे कर प्रदेश नेता के रूप में खुद का रोप झाडकर उनके द्वारा अपने से वरिष्ठ नेता के रूप में खुद का रोप झाडकर उनके द्वारा अपने से वरिष्ठ भाजपाईयों को अनुशासन का पाडठा पढ़ाया गया एवम कार्यक्रम में भाषण देकर कार्यकर्ताओं को प्रदेश-जिला संगठन में पद दिलवाने का दंभ भरते हैं।
ऐसे प्रवासी पंछी सिरोही में अपनी राजैनतिक जमीन तलाशने में लगे हुए है। भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी यशस्वी प्रधानमंत्री मोदीजी, प्रदेश भाजपा और संगठन मंत्री चंद्रशेखर की टीम का हिस्स है और मोदीजी के अभिनव भारत के संकल्प को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध है।
बिना किसी पदेश्र के दायित्व व बिना किसी सिरोही की जिम्मेवारी के कोई भी मनचला खुद को प्रदेश का प्रतिनिधि (बड़ा नेता) और प्रदेश टीम का हिस्सा व चंद्रशेखरजी के व्यक्तिगत टीम का हिस्सा खुद के मुंह से बताकर यहां सिरोही में कार्यकर्ताओं को समय समय पर गुमराह कर बिना प्रदेश-जिला संगठन याजना के प्रशिक्षण की पाठशाला चलाने लग जाता है, यह मूल संगठन को षडयंत्रपूर्णक कमजोर करने व तोडऩे की साजिश है।
स्नेहमिलन के नाम पर प्रायोजित कार्यक्रम में निर्दोष कार्यकर्ताओं को प्रदेश नेताजी के नाम से गुमराह कर आयोजनों में शामिल किया जाता है, जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत पार्टी संगठन में हस्तक्षेप पर अंकुश लगाना चाहिए।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गारंटेड नियुक्ति में असफल होने पर योजनाबद्ध रूप से कार्यक्रम के बहाने बुलाकर कार्यकर्ताओं को गुमराह कर उन्हें आगे कर अपने व्यक्तिगत हित साधने हेतू, ऐसे पाटी्र विरोधी आयोजनों से संगठन में विरोधाभास व मनमुटाव पैदा कर पार्टी को नुकसान किया जा रहा है एवं प्रदेश नेताजी के सानिध्य में पार्टी लाईन से परे कार्यक्रम मंच से पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के आयोजन करने की घोषणा की जाती है, जो भाजपा संठन के लिए विचारणीय है।
प्रदेश भाजपा के बिना किसी निर्देश पर, जिला भाजपा संगठन की बिना किसी जानकारी के प्रदेश के डमी नेता बनकर भाजपा के दुप्पटे पहनकर नेताजी खुद का स्वागत, सत्कार करवाकर भाजपा के नाम पर समानारन्तर कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
दिन के उजाले में युवा मोर्चा के धरने प्रदर्शन में शामिल नहीं होकर रात में षडयंत्रपूर्णक प्रयोजित कार्यक्रम स्वयं के द्वारा करवाया जाकर उपस्थित संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अनुशासन की सीख देते हैं। प्रदेश भाजपा संगठन इस तरह की गतिविधियों पर जरूर अंकुश लगाएगा।
भाजपा मूल संगठन के निष्ठावान समस्त कार्यकर्ता
-बिछने लगी विधानसभा की बिसात
फेसबुक पर भाजपा के सिरोही संगठन के पदाधिकारियों द्वारा डाली गई पोस्ट और इस पर किए कमेंट्स में भी सिरोही में बाहरी प्रत्याशी के विरोध के स्वर उभरे। वायरल पत्र और सोशल मीडिया पर एक ही मुद्दे पर चर्चा है ‘प्रदेश का डमी पदाधिकारीÓ। आरोप ये लगा है कि डमी पदाधिकारी समानान्तर भाजपा संगठन जिले में खड़ा करके मूल संगठन को नुकसान बनाने को प्रयासरत है।
लगातार…