जयपुर। राजस्थान में फोन टैपिंग के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की एफआईआर वाले केस में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को 24 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है।
लोकेश शर्मा को पहली बार दिल्ली क्राइम ब्रांच से पूछताछ का नोटिस आया है। इससे पहले सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने उम्र का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए जाने से इनकार कर दिया था।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के परिवाद पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 25 मार्च को मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा और पुलिस अफसरों के खिलाफ फोन टैपिंग और ऑडियो वायरल करके छवि खराब करने के मामले में केस दर्ज किया था।
लोकेश शर्मा ने इस एफआईआर को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके बाद उन्हें छह अगस्त तक किसी भी तरह की गिरफ्तारी या कार्रवाई से छूट मिली हुई है। दिल्ली उच्च न्यायालय में अब मामले की अगली सुनवाई छह अगस्त को होनी है।