अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा का 63वां जन्मदिन अजमेर जिले में पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।
डॉ. शर्मा का जन्मदिन के अवसर पर उनके समर्थक कार्यकर्ता अजमेर सहित जिले के केकड़ी, सरवाड़, सांवर, किशनगढ़, ब्यावर, बघेरा आदि क्षेत्रों में उनके जन्मदिन को सेवा एवं समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया।
लगभग सभी जगह रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन किए गए। साथ ही पौधारोपण व मरीजों को फल वितरण के साथ साथ गौशालाओं में भी गौमाता को हरा चारा व लापसी आदि का सेवन कराया गया।
अजमेर शहर के कांग्रेसजनो ने डॉ. रघु शर्मा को बधाई प्रेषित की है। किशनगढ़ स्थित अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। यहां दशहरा मेला कमेटी अध्यक्ष रमेश चांडक व उपाध्यक्ष गोपाल प्रधान ने कमान संभाली है और कोरोना वैक्सीन शिविर का भी आयोजन किया गया है।
डॉ. शर्मा के मंत्री बनने के बाद जिले में बहायी जा रही विकास की गंगा को लेकर कार्यकर्ताओं में उनके प्रति सम्मान है। कार्यकर्ता उन्हें गरीबों, किसानों के मसीहा एवं विकास पुरुष के रूप में देख रहे है।