अजमेर। राजस्थान निकाय उपचुनाव-2021 के तहत आज अजमेर नगर निगम के वार्ड 28 के लिए हुए मतदान में कुल 51.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ।
मतदान के लिए नौ केन्द्र गठित किए गए थे और 5740 मतदाताओं को मत डालने थे। लेकिन सुबह से ही मतदान धीमी गति का रहा और शाम होते होते 52 प्रतिशत को भी नहीं छू पाया।
अजमेर दक्षिण क्षेत्र से जुड़े इस वार्ड पर मतदान के बाद विधायक अनीता भदेल ने जीत का दावा कर कांग्रेस के सूपड़ा साफ होने की बात कही। भाजपा पार्षद भारती जांगिड़ के कोरोना संक्रमित से निधन के बाद सीट खाली हुई थी।
भाजपा ने सहानुभूति वोट के लिए जेठानी गीता जांगिड़ को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस की बेला शर्मा से है, जिनका भाग्य अब ईवीएम में बंद हो गया है। परिणाम 28 जुलाई को आएंगे।