जयपुर। राजस्थान में बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड मामले में सह आरोपी परसराम विश्नोई को जमानत मिल गई है। परसराम विश्नोई साढ़े आठ साल से ज्यादा समय जेल में बिता चुका है।
न्यायाधीश संजय किशन कौल और न्यायाधीश ऋषिकेश रॉय की बैंच ने परसराम विश्नोई की जमानत के आदेश दिए। इसके अलावा पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा इलाज के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर है। मामले में कुल 17 अभियुक्त हैं, जिनमें से जमानत पाने वाले विश्नोई दूसरे व्यक्ति हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के बहुचर्चित भंवरी देवी कांड ने 2011 में प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया था। भंवरी देवी एक सामान्य नर्स थी जिसका संबंध प्रदेश की राजनीति में बड़े-बड़े नेताओं से था। भंवरी देवी सितंबर 2011 में अचानक गायब हो गई। भंवरी देवी के लापता होने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।
ये मामला इतना बढ़ा कि इसकी जांच सीबीआई को दे दी गई। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ था और तत्कालीन जलदाय मंत्री महिपाल मदेरणा और विधायक मलखान विश्नोई की सीडी और ऑडियो क्लिपिंग सामने आई थी।