Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ADA चैयरमेन पद : माली समाज का शिष्टमंडल जयपुर जाएगा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer ADA चैयरमेन पद : माली समाज का शिष्टमंडल जयपुर जाएगा

ADA चैयरमेन पद : माली समाज का शिष्टमंडल जयपुर जाएगा

0
ADA चैयरमेन पद : माली समाज का शिष्टमंडल जयपुर जाएगा

अजमेर। राजनीतिक नियुक्तियों के अन्तर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण के चैयरमेन पद को लेकर बनते बिगडते समीकरणों के बीच महेश चौहान के साथ माली सैनी समाज डटा रहेगा। शुक्रवार को एक बार फिर हुई समाज की बैठक में तय किया गया कि शनिवार को एक शिष्टमंडल जयपुर जाएगा तथा प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं को ज्ञापन सौंपेगा।

फूल मालियान धर्मशाला सुंदर विलास के अध्यक्ष चेतन सैनी की अध्यक्षता में रिलायंस फ्रेश भवन आदर्श नगर में हुई समाज की बैठक में एकमत से निर्णय लिया गया कि समाज के प्रमुख लोगों का शिष्टमंडल जयपुर जाए तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष समेत अन्य आला नेताओं तक ज्ञापन के जरिए अपनी बात पहुंचाए। इस बार एडीए चैयरमेन पद पर माली समाज से जुडे कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेश चौहान को नियुक्त करने की समाज पुरजोर तरीके से मांग करेगा। सभी ने शनिवार सुबह समाज के प्रमुख लोगों के शिष्टमंडल के जयपुर रवानगी का निर्णय किया।

बैठक में महेंद्र जादम, नवीन कच्छावा, हेमराज सिसोदिया, गणेश चौहान, हेमेंद्र सिंह सिंगोदिया, बालमुकुंद टांक, छीतर पालड़िया, राजू सांखला, भीलवाड़ा माली समाज के अध्यक्ष गोपाल माली, ब्यावर से महेंद्र मारोठिया, महेंद्र चौहान, विजयनगर से बजरंग चौहान, विजय सिंह गहलोत, गौरव टांक, सरवाड़ से भेरु महाराज सहित समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित थे।

अजमेर कांग्रेस ओबीसी विभाग के पदाधिकारी जयपुर जाएंगे

अजमेर। कांग्रेस अन्य पिछडा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू के शनिवार को जयपुर आगमन पर ओबीसी विभाग अजमेर के जिला संयोजक मामराज सेन के नेतृत्व में शिष्टमंडल स्वागत करेगा।

सेन ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण के चैयरमेन पद पर ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष महेश चौहान तथा विभिन्न समितियों तथा बोर्डों में राजनितिक नियुक्ति के तहत ओबीसी वर्ग से जुडे कांग्रेस के पदाधिकारियों व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अजमेर के इतिहास में किसी भी प्राधिकरण व निगम में एक बार भी ओबीसी वर्ग को अवसर प्रदान नहीं किया गया है। महेश चौहान को एडीए चैयरमेन पद पर मनोनीत करने से अन्य एवं पिछडा वर्ग में पार्टी के प्रति विश्वास बढेगा।