जयपुर। प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल की मांग को लेकर उफान ले रही सियासी सरगर्मियों के बीच बीते 5 दिनों तक दिल्ली डटे रहे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार शाम जयपुर लौट आए। पायलट के लौटने के बाद उनके आवास पर समर्थकों की हलचल शुरू हाे गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा ने भी पायलट से मुलाकात की। लंबे समय के बाद रमेश मीणा पायलट से मिलने उनके आवास पहुंचे।
मीणा का नाम पायलट के कट्टर समर्थकों में लिया जाता है। लंबे असरे से दोनों की मुलाकात की कोई सूचना नहीं थी। मंगलवार को अन्य समर्थकों के साथ रमेश मीणा भी पायलट के आवास पर नजर आए। उनके अलावा विधायक रामनिवास गावड़िया, वेद सोलंकी, इंद्रराज गुर्जर व राकेश पारीक भी पायलट से मिले। दीपेंद्र सिंह शेखावत के पुत्र बालेंदू सिंह सहित अन्य नेता भी पायलट से मिलने पहुंचे।
सचिन पायलट ने दिल्ली में राजस्थान प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं से मुलाकात की।