Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स 123 अंक और निफ्टी 36 अंक चढ़ा - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स 123 अंक और निफ्टी 36 अंक चढ़ा

शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स 123 अंक और निफ्टी 36 अंक चढ़ा

0
शेयर बाजार नए शिखर पर, सेंसेक्स 123 अंक और निफ्टी 36 अंक चढ़ा

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर टेलीकॉम, धातु टेक, एनर्जी और आईटी जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार गुरूवार को शुरूआती गिरावट से उबरते हुए नए शिखर पर पहुंचने में सफल रहा और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 123.07 अंक बढ़कर 54492.84 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 35.80 अंकों की तेजी लेकर 16294.60 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई में दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली में लिवाली कुछ सुस्त रही जबकि छोटी कंपनियों में मुनाफावूसली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत बढ़कर 23151.74 अंक पर रहा जबकि स्मालकैप 0.43 प्रतिशत टूटकर 26731.50 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3351 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2031 गिरावट में रही जबकि 1197 बढ़त बनाने में सफल रही। 123 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में शामिल अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें टेलीकॉम 3.39 प्रतिशत, धातु 1.37 प्रतिशत, टेक 0.93 प्रतिशत, एनर्जी 0.92 प्रतिशत, आईटी 0.61 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.55 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में रियलटी 1.06 प्रतिशत, बैंकिंग0.52 प्रतिशत, वित्त 0.48 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। दुनिया के प्रमुख सूचकांकों में घटबढ़ दर्ज की गई जिसमें जापान का निक्केई 0.52 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.12प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.84 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.31प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 207 अंकों की बढ़त के साथ 54546.64 अंक पर खुला। हालांकि खुलने के तत्काल बाद यह लाल निशान में आ गया और बिकवाली के दबाव में यह 54230.89 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। हालांकि दोपहर के बाद फिर से लिवाली शुरू हुई जिससे यह 54717.24 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि अंत में यह पिछले दिवस के 54369.77 अंकों की तुलना में 0.23 प्रतिशत अर्थात 123.07 अंक बढ़कर अब तक रिकार्ड स्तर 54492.84 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 30 अंकों की तेजी लेकर 16288.95 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 16210.30 अंक के निचले और 16349.45 अंक के उच्च्तम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 16258.80 अंक की तुलना में 0.22 प्रतिशत अर्थात 35.80 अंक बढ़कर 16294.60 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 26 बढ़त में और 24 गिरावट में रही।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 15 बढ़त में और 15 गिरावट में रही। बढ़त में रहने वालों में एयरटेल 4.30 प्रतिशत, आईटीसी 3.14प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.55 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.15प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.93 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.42 प्रतिशत, रिलायंस 1.41 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.31 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.48 प्रतिशत, टीसीएस 0.36 प्रतिशत, इंफोसिस 0.35 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.28 प्रतिशत, एल टी 0.15 प्रतिशत और सन फार्मा 0.03 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में स्टेट बैंक 3.33 प्रतिशत, इंड्सइंड बैंक 2.20 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.78 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.77 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.36 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.30 प्रतिशत, मारूति 1.06 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.98 प्रतिशत, महिंद्रा 0.89 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.87 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.76 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.59 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.56 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.09 प्रतिशत और टाइटन 0.04 प्रतिशत शामिल है।