जयपुर। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे दातरी में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। तेज धमाको के साथ सिलेंडर हवा में उछलने लगे। हादसा इतना भीषण था कि करीब दो घंटे बाद भी आग बुझ नहीं सकी। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक मौत हो गई।
हादसे के बाद हाईवे पर जयपुर व अजमेर की तरफ दोनों ओर 10-10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। धमाकों की आवाज 20 किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी। जयपुर हाईवे दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थीं। गैस सिलेंडर हवा में उछल रहे थे और तेज धमाके हो रहे थे। लोग वाहनों को छोड़कर दूर खेतों में जाकर खड़े हो गए थे।
हाईवे के पास दातरी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वे अपने घरों में थे। तभी तेज धमाके से टीवी व पंखे हिलने लग गए। ऐसा लग रहा था कि मानों बमबारी शुरू हो गई हो। डर के कारण बच्चों को छोड़कर घरों से बाहर आ गए। लोग दहशत में उठकर बाहर भागने लग गए।
पुलिस ने हाईवे पर आने वाले वाहनों को दूर ही रोक दिया था। वाहनों को कई जगहों से डायवर्ट कर निकाला गया। बताया जा रहा कि ट्रक में 750 सिलेंड़र थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।