अजमेर। राजस्थान के चिकित्सा, स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर के पटेल मैदान पर 75वें स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करके मार्चपास्ट की सलामी ली।
सलामी के बाद उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि देश अलग परिस्थितियों में आजादी का जश्न मना रहा है। सौ साल पहले महामारी आई थी तब संसाधन कम थे। पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है। ऐसे में हमें चुनौतियों को स्वीकार करते हुए सांप्रदायिक ताकतों, जातिवाद, आतंकवाद, बाहरी तत्वों से जूझते हुए मानव जाति की हिफाजत का संकल्प लेना है। देश की एकता और अखंडता बनी रहे इसके लिए सबको एकजुट होकर काम करना है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कोरोना प्रबंधन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ रहा है। अन्य देशों की तुलना में भारत में भी कोरोना प्रबंधन बेहतर रहा है। राज्य में चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगा दी। यही कारण रहा कि पहली लहर के दौरान भीलवाड़ा एवं रामगंज मॉडल की सर्वत्र सराहना की गई। हमने पहली लहर में शानदार मुकाबला किया और चिकित्सा क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को मजबूत करते हुए निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना व चिरंजीवी योजना को प्रदेश की जनता को समर्पित किया।
इससे पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाशचंद शर्मा ने राज्यपाल के संदेश को पढ़कर सुनाया। मुख्य अतिथि डॉ. रघु शर्मा ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों, सफाई कर्मियों, चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान, आईजी एस. सेंगाथिर, कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा, विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन भी उपस्थित रहे।