Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एमजी ने एआई असिस्टेंट के साथ एस्टर एसयूवी का किया अनावरण - Sabguru News
होम Business Auto Mobile एमजी ने एआई असिस्टेंट के साथ एस्टर एसयूवी का किया अनावरण

एमजी ने एआई असिस्टेंट के साथ एस्टर एसयूवी का किया अनावरण

0
एमजी ने एआई असिस्टेंट के साथ एस्टर एसयूवी का किया अनावरण

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने आज पर्सनल एआई असिस्टेंट और सेग्मेंट में पहली बार ऑटोनोमस लेवल-2 टेक्नोलॉजी को पर आधारित अपनी मिड-साइज एसयूवी- एस्टर का अनावरण किया।

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य संभावनाओं और सेवाओं के कार-एज-अ-प्लेटफॉर्म कंसेप्ट को विकसित करना और ऑटो-टेक पर फोकस बढ़ाना है। एमजी ग्राहकों की ‘ऑन-डिमांड इन-कार’ जरूरतों को सपोर्ट करने के लिए सर्विसेस और सब्सक्रिप्शन के विकास और एप्लिकेशन को इनेबल करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसी नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। एस्टर कंपनी के ग्लोबल पोर्टफोलियो में पहली कार होगी जिसमें पर्सनल एआई असिस्टेंट मिलेगा।

पर्सनल एआई असिस्टेंट को अमेरिकी फर्म ‘स्टार डिज़ाइन’ ने डिज़ाइन किया है। यह इंसानों जैसी भावनाओं और आवाजों को दर्शाता है और विकिपीडिया के माध्यम से हर विषय पर विस्तृत जानकारी दे सकता है। यह कार में बैठे लोगों को एंगेज करेगा और यह आई-स्मार्ट हब से संचालित है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर कार एल अ प्लेटफॉर्म की पार्टनरशिप, सर्विसेस और सब्स्क्रिप्शन मौजूद रहेंगे। यह ग्राहकों को अपनी सेवाओं के सेट को पर्सनलाइज करने की अनुमति देगा।

भारत के पहले पर्सनल एआई असिस्टेंट और सेग्मेंट में पहली ऑटोनॉमस लेवल 2 कार एस्टर को लेकर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, “एक ऑटो-टेक ब्रांड के रूप में हमने हमेशा सफल तकनीक पेश की है। और अब, हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

एस्टर इसी दिशा में हमारा अगला कदम है और इंडस्ट्री में पहली बार और बेस्ट-इन-क्लास फीचरों के साथ बदलाव लाने को बढ़ावा देता है जिसे अब तक ग्राहक केवल प्रीमियम/लक्जरी सेग्मेंट में प्राप्त करते हैं। प्रोडक्शन के केंद्र में इनोवेशन और सॉफ्टवेयर को रखने की दिशा में कड़ी मेहनत से हम अपने वाहनों को एआई का लाभ उठाकर स्मार्ट और सेफ ड्राइविंग अनुभव प्रदान करना जारी रखेंगे।

ऑटोनॉमस लेवल 2 एमजी एस्टर मिड-रेंज रडार और एक मल्टीपर्पज कैमरे से संचालित है जो एडवांस ड्राइवर-असिस्टेड सिस्टम (एडीएएस) की एक रेंज को महसूस कर सकता है। इनमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल (आईएससी), रियर ड्राइव असिस्ट (आरडीए) और स्पीड असिस्ट सिस्टम शामिल हैं। ये फंक्शन ड्राइविंग सेफ्टी और कंफर्ट में काफी सुधार ला सकते हैं। इन्हें भारतीय ट्रैफिक की जरूरतों को ध्यान में रखकर अनुकूलित किया गया है।

एस्टर नाम रेथियॉन सेंटिनल से लिया गया है, जो एक हवाई युद्धक्षेत्र और ग्राउंड सर्विलांस एयरक्राफ्ट है, जो पूर्व में रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ), यूनाइटेड किंगडम द्वारा संचालित था। एमजी एस्टर दुनिया भर में एमजी की ओर से बेचे जाने वाले लोकप्रिय जेडएस प्लेटफॉर्म को यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मध्य पूर्व, नॉर्वे, नीदरलैंड और एशिया के अन्य देशों में भी शेयर करता है।