जयपुर। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा है कि अजमेर जिले का पुष्कर तथा जैसलमेर शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर दोनों शहरों की विद्युत सम्बंधी समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति अक्षय ऊर्जा के माध्यम से की जाएगी।
डा कल्ला ने अक्षय ऊर्जा परियोजना की समीक्षा बैठक को सबोधित करते हुए आज यहां यह बात कही। उन्होंने कहा कि शहराें में रूफटॉप सोलर सिस्टम, सोलर पार्क, अपशिष्ट पदार्थो सें विद्युत उत्पादन, सोलर स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना, इलेक्ट्रिक वाहनों आदि का संचालन कर पंरपरागत तरीकाें से प्राप्त विद्युत की निर्भरता को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम (आरआरईसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की सोलर सिटी योजना के क्रियान्वयन के लिए आरआरइसी केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगी, जो सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इस योजना को मूर्तरूप प्रदान करेगी।