नई दिल्ली। घरेलू इलेक्ट्रिक उपकरण बनाने वाली कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने आइवोरा इंसेक्ट शील्ड एलईडी लैम्प लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह लैम्प रोशनी देने के साथ-साथ कीटों को भी दूर रखेगा। इसका नवाचार इसके विशिष्ट येलो–स्पेक्ट्रम लाइट में निहित है जो कीटों के लिए एक अदृश्य कवच का निर्माण करता है और उपभोक्ता को सुरक्षा प्रदान करता है। लाइट का शील्ड इनडोर और आउटडोर दोनों ही सेटअप में काम करता है और मच्छरों एवं मक्खियों जैसे कीटों को मारता है।
उसने कहा कि भारत की उष्णीय जलवायु को ध्यान में रखते हुए इस प्रोडक्ट को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। विशेषकर शाम के समय और मानसूनी मौसम में मच्छर और कीट की समस्या गंभीर हो जाती है। परेशानी पैदा करने के अलावा, वे संक्रमणों एवं जानलेवा बीमारियों के कारण भी हैं।