अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन को अज्ञात चोरों द्वारा उखाड़ कर ले जाने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि देहड़ाबास, पिनान निवासी ओमप्रकाश सैनी प्राथमिकी दर्ज कराई कि वह पिनान गांव में बाईपास बस स्टैंड पर नत्थू राम प्रजापत की दुकान में टाटा इंडिकैश एटीएम का व्हाइट लेबल एटीएम में नगदी डालने एवं गार्ड का कार्य करता है।
शुक्रवार शाम 7:30 बजे एटीएम बंद करने से पहले मशीन में एक लाख 10 हजार 900 रुपए थे। शनिवार सुबह वह दुकान खोलने के लिए आया तो शटर का लॉक टूटा हुआ था और अंदर एटीएम की मशीन गायब मिली।
पुलिस ने बताया कि दुकान के सामने गाड़ी के टायरों के निशान पाए गए हैं। सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। वह आस-पास के लोगों से पूछताछ करके मौका का निरीक्षण किया। पुलिस ने धारा 457 एवं 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।