मेक्सिको सिटी। पूर्वी मेक्सिको में आए ग्रेस तूफान की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता हो गए हैं। वेराक्रूज प्रांत के गवर्नर कुइटलाहुआक गार्सिया ने यह जानकारी दी है।
गार्सिया ने शनिवार को बताया कि तड़के 205 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ वेराक्रूज पहुंचे ग्रेस तूफान से 20 से अधिक नगर पालिकाओं में बाढ़ आ गई। यह इस मौसम का दूसरा अटलांटिक तूफान है। उन्होंने कहा कि तूफान के कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और तीन लोग लापता बताए गए है।
उन्होंने कहा कि तूफान प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है। तूफान के बाद आयी बाढ़ का पानी घरों में भर गया है और सड़के घंस गई है तथा कई इलाकों में कटी गई बिजली को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नौतला नगर पालिका में आंधी और बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में फसल बर्बाद हो गई और सड़कों पर पानी भर गया है। राष्ट्रीय जल आयोग (कोनागुआ) की रिपोर्ट के अनुसार ग्रेस तूफान कमजोर पड़ गया।