नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा माटर्स ने अपनी छोटी स्पोर्ट्स व्हीकल (एसयूवी) की पिछले वर्ष के ऑटो एक्सपो में झलक दिखाने के बाद आज उसे ‘पंच’ नाम से पेश कर दिया।
कंपनी के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेष चंद्रा ने एसयूवी को सोमवार को पेश करने के बाद बताया कि टाटा पंच अपने नाम की तरह ही एक मज़बूत कार है, जिसे किसी भी तरह की सड़क पर चलाई जा सकती है। इसे आकर्षक डिजाइन, तकनीक और आधुनिक फीचर से लैस किया गया है, जो इसे अन्य वाहनों से अलग बनाता है।
चंद्रा ने बताया कि इसमें ज़्यादा केबिन स्पेस, आरामदायक ड्राइविंग और अच्छी सुरक्षा मिलेगी, जो इस एसयूवी को और आकर्षक बनाएगी। इस एसयूवी को कंपनी ने कॉम्पैक्ट स्पोर्टी लुक दिया है, जो कि युवाओं को बेहद पसंद आएगा।
इसमें टाटा हैरियर जैसा डे टाइम रनिंग लाइट और चौड़ा बोनट दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन लॉन्च की जाने वाली पंच को इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन के तहत बनाए गए अल्फा-आर्क पर आधारित टाटा की पहली एसयूवी है।