नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस को ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरने वाले नए ई फाइलिंग पोर्टल को लेकर करदाताओं को हो रही असुविधाओं को 15 सितंबर तक दूर करने के लिए कहा है।
गत सात जून को इस पोर्टल के लॉन्च किए जाने के बाद से ही समस्याएं आ रही है। करीब ढाई महीने बीतने के बावजूद भी इंफोसिस के इन समस्याओं को दूर करने में असफल रहने पर सीतारमण ने कंपनी के सीईओ सलिल पारेख को आज जबाव देने के लिए बुलाया था। इसी दौरान वित्त मंत्री ने पारेख को 15 सितंबर तक इस पोर्टल को सुचारू तरीके से ऑपरेट करने और इसमें आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए कहा।
इस बीच इंफोसिस ने एक ट्विट के जरिये सूचित किया है कि दो दिनों के अवरोध के बाद आज से यह पोर्टल फिर से शुरू हाे गया है। पारेख ने वित्त मंत्री को बताया कि वह और उनका टीम पूरी से इस पोर्टल को सुचारू तरीके से संचालित करने पर काम कर रहे हैं। 750 लोग इस पर काम कर रहे हैं और कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राव स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं।