अजमेर। राजस्थान में अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में गत 20 अगस्त को धर्म विशेष का वीडियो चलाकर भिक्षावृत्ति कर रहे दो लोगों के साथ मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने आज स्पष्टीकरण जारी किया और अजमेर दक्षिण क्षेत्र के उपाधीक्षक मुकेश सोनी ने बताया कि वीडियो 20 अगस्त का वायरल हुआ है और इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां उनकी जमानत हो गई। जिनके साथ मारपीट हुई हैं, वे अभी तक सामने नहीं आए, पुलिस को उनकी तलाश है। जैसे ही वे सामने आएंगे, उनके बयान के आधार पर कार्वाई की जाएगी।
थानाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को भेजे रिपोर्ट पत्र में जानकारी दी है कि वीडियो संज्ञान में आते ही थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार आरोपियों में ललित शर्मा (40), सुरेंद्र गुर्जर(32), तेजपाल कीर (27), रोहित शर्मा(32) एवं शैलेंद्र टांक (31) शामिल थे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एडीएम सिटी की अदालत में पेश किया था जहां से उन्हें जमानत मिल गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित के मिलने पर ही अगली पुलिस कार्रवाई होगी।