लखनऊ। जमीनी रंजिश में खुद पर फायरिंग करवा कर चाचा और रिश्तेदारों के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को बुधवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।
पिछली 28 जून को तबरेज ने अपने चाचा पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया था और इस सिलसिले में रायबरेली की सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में तरबेज के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं पाई गई जिसके बाद न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस इस सिलसिले में तरबेज के साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उसे लेकर रायबरेली रवाना हो गई।
गौरतलब है कि मुनव्वर राणा का उनके भाइयों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। उनके पुत्र तरबेज ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि दो बाइक सवारों ने उन पर फायरिंग की जिसमें वह बाल बाल बच गए।
पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखी और पूरे मामले को मनगढ़ंत पाया। पुलिस की रिपोर्ट पर न्यायालय ने तरबेज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जिस पर मुनव्वर राणा ने अपने बेटे के फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताई थी।