जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की वैशाली नगर में गुरुवार को एनएचआई के सेवानिवृत्त अधिकारी राजेन्द्र चावला की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि चावला गुरुवार दोपहर को यहां बैठक में भाग लेने के लिए गुरुग्राम से जयपुर आए थे। जैसे ही बैठक से बाहर निकले, दो युवकों ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया। एक गोली उनके सिर में लगी, घायल अवस्था में एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, वहां उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा, उपायुक्त पश्चिम रिचा तोमर एवं पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए हैं। इसमें दो युवक फायरिंग के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस रंजिश से जुड़ा मामला मान कर चल रही है।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हरि सिंह मीणा ने बताया कि वे जयपुर-गुरुग्राम हाईवे प्रोजेक्ट पर कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस रिपोर्ट के लिए आए थे। हाईवे पर 35 करोड़ की लागत से 44 पुलों का निर्माण कराया जाना है। उनके साथ दो और लोग भी आए थे।