पुष्कर। शहीद हेमराज जाट की द्वितीय पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक भदूण पहुंचकर पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही 10 लाख रुपए की सांसद निधि से सार्वजनिक विश्राम स्थली पर खुले बरामदे, चारदीवारी एवं फर्श पर ब्लॉक निर्माण कार्य का सांसद भागीरथ चौधरी के साथ लोकार्पण किया।
विधायक रावत ने श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देशभक्ति दुनिया की सबसे शुद्ध भावनाओं में से एक है। एक देशभक्त अपने देश के हित के प्रति निःस्वार्थ भाव महसूस करता है। वह अपने देश के हित और कल्याण को सबसे पहले रखता है। वह बिना सोचे समझे अपने देश के प्रति त्याग करने के लिए तैयार भी हो जाता है। देश सेवा के इन्ही भावों के प्रति पूर्ण समर्पित भाई शहीद हेमराज जाट कभी भुलाए नहीं जाएंगे।
शहीद हेमराज जाट की स्मृति में उनके स्मारक की तपोभूमि पर आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता जैसे आयोजनों से युवाओं में सौहार्द्र पूर्ण खेल की भावना के साथ-साथ देशभक्ति के जज्बे का निर्माण होता है। हार-जीत खेल के अभिन्न अंग है, जिनसे सकारात्मक अनुभव लेकर अपने खेल में निखार करना चाहिए, नकारात्मक सोच खेल का हिस्सा नहीं होना चाहिए।
कार्यक्रम में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, रुपनगढ़ प्रधान रामचंद्र थाकण, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष चेतन चौधरी, गणेश खिलेरी सहित सरपंचगण, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।