कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी आगामी 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को बनर्जी के गृह क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी घोषित की।
पार्टी ने दो अन्य उम्मीदवारों, जंगीपुर से जाकिर हुसैन और मुर्शिदाबाद जिले के शमसेरगंज से अमीरुल इस्लाम को भी नामित किया। तीनों सीटों का परिणाम तीन अक्टूबर को घोषित होगा।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शुभेन्दु अधिकारी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद तृणमूल राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रहा था जिसका श्रेय बनर्जी को ही जाता है।