पुणे। महाराष्ट्र में पुणे के दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में एक श्रद्धालु ने हाल ही में छह करोड़ रूपए के पांच किलो सोने का मुकुट दान किया।
मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार को मूर्ति को नए कपड़ों और गहनों से सजाया गया था, जिसमें सोने का मुकुट भी शामिल था। मुकुट की कीमत छह करोड़ रूपए बताई गई है।
यह लगातार दूसरा वर्ष है जब महाराष्ट्र में सबसे लोकप्रिय और प्रतीक्षित धार्मिक आयोजन कोविड महामारी और तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए सरल तरीके से मनाया जा रहा है।
श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति के एक ट्रस्टी महेश सूर्यवंशी ने बताया कि शहर के सबसे प्रिय देवता की ‘प्राणप्रतिष्ठा’ को मुख्य मंदिर के अंदर सरल तरीके से और कोविड के सभी मानदंडों का पालन करके किया गया।
नागरिक प्रशासन ने सभी गणेश मंडलों से त्योहार को सरल तरीके से मनाने और भक्तों के जमावड़े से बचने के लिए ऑनलाइन ‘दर्शन’ की व्यवस्था करने की अपील की है।