अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड के निलंबित वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी को आज न्यायालय ने 17 सितंबर तक रिमांड पर सौंप दिया।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक एसओजी के दल ने आज अश्लील वीडियो प्रकरण के मुख्य आरोपी ब्यावर के पुलिस उपाधीक्षक रहे हीरालाल सैनी को जयपुर स्थित पोक्सो कोर्ट में पेश किया जहां से एसओजी की मांग पर पोक्सो न्यायालय ने 17 सितंबर तक के लिए रिमांड मंजूर किया।
एसओजी की ओर से न्यायालय को तर्क दिया गया कि मामले में अभी अनुसंधान बाकी है तथा आरोपी से कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटानी है। इससे पहले एसओजी की टीम ने आज सुबह सैनी का जेएलएन अस्पताल अजमेर में मेडिकल कराया तथा बीती रात पुष्कर के उस आलीशान रिसोर्ट में भी ले जाया गया जहां के स्वीमिंगपूल में अश्लील वीडियो बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि निलंबित ब्यावर वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी को वीडियो वायरल होने के बाद उच्च आदेश पर एसओजी के दल ने जोधपुर से गिरफ्तार किया था और स्वीमिंगपूल में बच्चे के सामने अश्लील हरकतों के चलते पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया था। अब एसओजी को वीडियो की महिला पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया जाना शेष है।
निलंबित पुलिस अधिकारी हीरालाल सैनी की JLN में कराई मेडिकल जांच