न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव यहां रविवार रात को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पुरुष एकल फाइनल मुकाबले में हरा कर यूएस ओपन 2021 के विजेता बने। इसी के साथ जोकोविच का इतिहास रचने का सपना भी टूट गया।
मेदवेदेव ने शानदार खेल दिखाते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच को 6-4, 6-4, 6-4 के सीधे सेटों से हराया। इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में जोकोविच से हारने वाले 25 वर्षीय मेदवेदेव ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, जबकि जोकोविच इस हार के साथ एक सीजन में चार ग्रैंड स्लैम जीतने की उपलब्धि हासिल करने से चूक गए।
उल्लेखनीय है कि जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन खिताब जीता था और यूएस ओपन खिताब जीतने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर के बाद 52 सालों में पहली बार एक सीजन में चार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी बन जाते, लेकिन उनका यह सपना टूट गया।