अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर के निलंबित वृत्ताधिकारी एवं एक कांस्टेबल के बहुचर्चित अश्लील वीडियो मामले में जयपुर की पोक्सो मामलों की विशेष अदालत ने दोनों आरोपियों की तीन दिन की रिमांड अवधि और बढ़ा दी है।
अजमेर पहुंची पुष्ट जानकारी के मुताबिक जयपुर में पोक्सो मामलों की अदालत में आज एक बार फिर एसओजी पुलिस दल ने आरोपी हीरालाल सैनी एवं महिला कांस्टेबल को पेश कर और रिमांड की मांग की जिसे न्यायालय ने मंजूर करते हुए तीन दिन के लिए रिमांड पर सुपुर्द किया। दोनों आरोपियों का रिमांड काल 20 सितंबर तक का रहेगा।
उल्लेखनीय है कि अश्लील वीडियो वायरल मामले में एसओजी ने हीरालाल सैनी एवं महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर पोक्सो अदालत में पेश किया था जहां से 17 सितंबर तक उनकी रिमांड अवधि थी जिस पर आज पुनः आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और अब दोनों को ही 20 सितंबर तक एसओजी ने न्यायालय से रिमांड पर लिया है।