समस्तीपुर। बिहार में समस्तीपुर जिला पुलिस ने समस्तीपुर शहर के एक ठिकाने पर छापेमारी कर महिला का यौन शोषण करने के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) शहबान हबीब फाखरी ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार अमन पराशर उर्फ अविनाश मिश्रा अपने आप को आईपीएस अधिकारी बताकर समस्तीपुर की एक महिला को शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। इस सम्बंध मे महिला के आवेदन पर नगर थाना में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।
फाखरी ने कहा कि विशेष टीम ने नगर थाना क्षेत्र के एक ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से आरोपी युवक अविनाश मिश्रा उर्फ अमन पराशर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से आईपीएस का फर्जी वर्दी, एक रिवाल्वर, लैपटॉप एवं कई जिंदा गोली समेत अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अविनाश मिश्रा दरभंगा जिले के पतौर गांव निवासी है और पूर्व में भी फर्जी पुलिस पदाधिकारी बनकर लोगों को ठगने के आरोप मे जेल जा चुका है।