Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रियलमी के स्मार्टफोन नार्जो 50A और 50I, बैंड टू और नियो टीवी लॉन्च - Sabguru News
होम Business रियलमी के स्मार्टफोन नार्जो 50A और 50I, बैंड टू और नियो टीवी लॉन्च

रियलमी के स्मार्टफोन नार्जो 50A और 50I, बैंड टू और नियो टीवी लॉन्च

0
रियलमी के स्मार्टफोन नार्जो 50A और 50I, बैंड टू और नियो टीवी लॉन्च

नई दिल्ली। स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनी रियलमी ने अपने नार्जो सीरीज का विस्तार करते हुए आज दो नए स्मार्टफोन नार्जो 50ए और 50आई, रियलमी बैंड टू और नियो टीवी लॉन्च की।

रियलमी के उपाध्यक्ष माधव सेठ ने शुक्रवार को इन दो नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पर कहा कि 50 मेगापिक्सल (एमपी) के एआई ट्रिपल रियर कैमरा वाले रियलमी नार्जो 50ए में 2.5 गीगा हर्ट्ज ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी85 समर्थित है, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन गेमिंग प्रोसेसर है। इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी है, जो यूजन को नॉन-स्टॉप उपयोग का आनंद लेने और स्टैंडबाय मोड में 53 दिनों तक चलने में सक्षम बनाता है।

सेठ ने कहा कि इस फोन में तीन कार्ड स्लॉट दिए गए हैं, जिनमें दो सिम कार्ड और एक एसडी कार्ड स्लॉट शामिल है। यह चार गीगाबाइट (जीबी) रैम और 64 एवं 128 जीबी रोम के वेरियेंट में उपलब्ध है। 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 11499 रुपए 128 जीबी रोम वाले फोन की कीमत 12499 रुपए है।

उन्होंने बताया कि ओक्टाकोर प्रोसेसर समर्थित नार्जो 50 आई स्मार्टफोन में साढ़े छह इंच की स्क्रीन और आइ एमपी एआई कैमरा दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है, जो स्टैंडबाय मोड में 43 दिनों तक चलेगी। इस फोन में तीन कार्ड स्लॉट दिए गया हैं। इसके एसडी कार्ड की क्षमता 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

दो जीबी रैम और 32 जीबी रोम फोन की कीमत 7,499 रुपए तथा चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 8999 रुपए है। दोनों फोन की बिक्री 07 अक्टूबर से कंपनी की वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट एवं मेनलाइन चैनलों पर शुरू हो जाएगी।

इनके अलावा कंपनी ने रियलमी बैंड टू और रियलमी स्मार्ट टीवी नियो भी पेश की है। बैंड टू की स्क्रीन 1.4 इंच की है और यह शरीर में ऑक्सीजन का स्तर और हृदय गति दर को मॉनीटर करने में सक्षम है। इसमें स्पोर्ट के 15 मोड भी उपलब्ध है। इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद वह 12 दिन का बैकअप देती है। इसकी कीमत 2000 रुपए है और इसकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

इसी तरह 32 इंच की नियो टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वाट का डुअल स्पीकर दिया गया है। इसमें यूट्यूब इनबिल्ट है। साथ ही क्रोमा बूस्ट फंक्शन, सीसी कास्ट, कई कनेक्टिवी और पोर्ट दिए गए हैं। इसकी कीमत 14999 रुपए है और इसकी बिक्री 03 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।