भोपाल। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नए एलबम के गीत ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ पर उत्तरप्रदेश के संतों के विरोध के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने गाना बनाने वालों को चेेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तीन दिन में ये गाना नहीं हटा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददताओं से चर्चा में कहा कि कुछ विधर्मी लगातार हिंदू आस्थाओं को चोट पहुंचा रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मां राधा ईश्वरतुल्य हैं।
उन्होंने कहा कि वे सनी लियोनी और शारिब तोशी को हिदायत दे रहे हैं कि वे समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी मांगकर गाना नहीं हटाया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि वे विधि विशेषज्ञों से इस बारे में राय लेंगे। अगर तीन दिन में गाना नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सनी लियोनी का एक नया एलबम 22 दिसंबर को जारी हुआ है। इसमें वे ‘मधुबन में राधिका नाचे रे’ गाने पर अश्लील डांस करती नजर आ रही हैं। इसके पहले उत्तरप्रदेश के मथुरा में भी संत समाज ने इस गाने पर आपत्ति जताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।