जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को आज खाद निर्यात में घोटाले के में मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पुछताछ के लिए अपने कार्यालय में बुलाया।
प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से गहलोत से पूछताछ के बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई। सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने कुछ कागजात अधिकारियों को सौंपे है तथा अपना बयान दर्ज कराया है।
गहलोत ने राजस्थान उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें उनकी गिरफ्तारी पर अदालत ने रोक लगाई थी लेकिन उन्हें प्रर्वतन निदेशालय द्वारा पूछताछ में सहयोग करने के निर्देश दिए थे।
प्रवर्तन निदेशालय ने खाद निर्यात घोटाने के मामले में पूछताछ के लिए गहलोत को आज अपने कार्यालय में बुलाया। कांग्रेस में पिछले वर्ष सियासी संकट के समय में भी गहलोत के जोधपुर स्थित फार्म हाउस और अन्य ठिकानों की तलाशी ली गई थी तब काफी बवाल मचा था तथा केन्द्रिय जांच ऐजेसिंयों के दुरूपयोग का आरोप लगाया गया था।