Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सैमसंग इंडिया का 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम52 लॉन्च - Sabguru News
होम Business सैमसंग इंडिया का 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम52 लॉन्च

सैमसंग इंडिया का 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम52 लॉन्च

0
सैमसंग इंडिया का 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम52 लॉन्च

नई दिल्ली। देश की अग्रणी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग इंडिया ने अपने एम सीरीज का विस्तार करते हुए आज 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एम52 लॉन्च किया।

कंपनी के वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने मंगलवार को गैलेक्सी एम52 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पर बताया कि 7.4 मिलमीटर (एमएम) पतले और दो रंगों आईसी ब्लू और ब्लैजिंग ब्लैक में पेश किये गये इस फोन का वजन 173 ग्राम है।

इसका स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर फोन को न केवल उच्च गति प्रदान करता है बल्कि इसके 6एनएम चिपसेट की बदौलत इसकी ऊर्जा खपत भी काफी कम है। इसमें 6.7 इंच एफएचडी प्लस एसएमोलेड प्लस इन्फिनिटी-O डिस्प्ले है। गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले को पानी से होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है।

बब्बर ने कहा कि यह फोन अपने यूजरों को नेटवर्क इकोसिस्टम तैयार होने के बाद 5जी का सहज अनुभव प्रदान करेगा। ग्यारह 5जी बैंड एन1, एन3, एन5, एन7, एन8, एन20, एन28, एन40, एन41, एन66 और एन78 के समर्थन से, उपभोक्ता हाई-स्पीड डाउनलोड, बफर-फ्री स्ट्रीमिंग और निर्बाध ऑनलाइन गेमिंग का आनंद ले सकेंगे।

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा लगा है, जिनमें से पहली की क्षमता 64 मेगापिक्सल (एमपी), दूसरी की 12 एमपी और तीसरे की पांच एमपी है। इसी तरह इसमें 32 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) दिया गया है।

उन्होंने बताय कि इस फोन में 25 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैट्री है, जो केवल म्यूजिक सुनने पर 81 घंटे, कॉलिंग के लिए 48 घंटे और वीडियो चलाने पर 20 घंटे का बैकअप देती है।

इस फोन को कंपनी के नॉक्स प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो डेटा को मैलवेयर एवं अन्य खतरों से बचाने के साथ ही गोपनीयता को भी सुरक्षित रखता है। इसमें छह गीगीबाइट (जीबी) एवं आठ जीबी रैम और 128 जीबी रोम है।