Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Otaram dewasi gives memorandum to central minister to connect sirohi with rail route - Sabguru News
होम Latest news सिरोही जिले को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए दिया ज्ञापन

सिरोही जिले को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए दिया ज्ञापन

0
सिरोही जिले को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए दिया ज्ञापन
केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देते ओटाराम देवासी।
केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देते ओटाराम देवासी।
केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन देते ओटाराम देवासी।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने रविवार को केंद्रीय रेल, संचार सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री से मिलकर सिरोही जिले को जालोर व उदयपुर से रेल मार्ग से जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया।

पूर्व मंत्री देवासी ने ज्ञापन में बताया कि सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह व सिरोही जालोर सांसद देवजी एम पटेल व पूर्व जनप्रतिनिधियों ने कई बार रेलवे लाइन के लिए सर्वे से संबंधित बात कर चुके हैं।
वर्ष 2015-16 में सर्वे के लिए बजट भी पारित किया गया, लेकिन सर्वे का नतीजा पता नहीं चला सर्वे बागरा जालौर रेलवे स्टेशन से सिरोही होते हुए पिंडवाड़ा और पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन से उदयपुर तक नई रेल लाइन बिछाकर इन चारों शहरों को जोड़ने के लिए बताया गया है।
देवासी ने बताया कि जम्मू कश्मीर सरी के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में रेल लाइन बिछा सकती है तो जालौर सिरोही, पिंडवाड़ा, उदयपुर के बीच क्यों नहीं बिछा सकती,जालोर व सिरोही जिला धार्मिक औद्योगिक पर्यटक क्षेत्र होने से इन क्षेत्रों में रेल लाइन की अतिशीघ्र आवश्यकता है अतः जिला सिरोही को जालौर उदयपुर से रेल मार्ग से जोड़ कर अनुग्रहित करावे।