नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पुराने वाहनों को नष्ट करने की स्क्रैपिंग नीति के तहत प्रोत्साहन देने संबंधी योजना को लेकर आज अघिसूचना जारी कर दी।
सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार वाहन स्क्रैपिंग नीति में वाहन मालिकों को पुराने, ज्यादा ईंधन खपत वाले और प्रदूषणकारी वाहनों को नष्ट करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा और जो वाहन मालिक पुराने वाहनों की फिटनेस आदि कराने का प्रयास कर उन्हें सडकों पर उतारने का प्रयास करेंगे उनको वाहन के पंजीकरण आदि के लिए ज्यादा शुल्क देना पडेगा। नई नीति अगले साल एक अप्रैल से क्रियान्वित हो जाएगी।
मंत्रालय ने कहा है कि सरकार पुराने और प्रदूषणकारी वाहनों को नष्ट करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में स्क्रैप किए गए वाहनों के बारे में उसके मालिक को एक प्रमाण पत्र देगी जिसके तहत वाहन मालिक को नए वाहन की खरीद पर उसके पंजीकरण के लिए शुल्क में छूट मिलेगी।
इसी तरह से 15 साल ज्यादा पुराने वाहन मालिकों को अपने पुराने वाहनों की फिटनेस परीक्षण और इसके प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिए ज्यादा शुल्क देना होगा।