Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आर्यन खान और 7 अन्य को 14 दिनोें की न्यायिक हिरासत में भेजा - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood आर्यन खान और 7 अन्य को 14 दिनोें की न्यायिक हिरासत में भेजा

आर्यन खान और 7 अन्य को 14 दिनोें की न्यायिक हिरासत में भेजा

0
आर्यन खान और 7 अन्य को 14 दिनोें की न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई। बालीवुड के बादशाह और किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को ड्रग्स रखने के आरोप में यहां की एक अदालत ने गुरूवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

आर्यन खान और अन्य की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) हिरासत अवधि आज ही समाप्त हुई थी और दिन में दोपहर बाद इन सभी को अदालत में पेश किया गया। इन सभी को दिन में किल्ला अदालत में पेश किया गया था।

एनसीबी ने इन सभी को अधिक समय तक हिरासत में लेने की रिमांड याचिका पेश करते हुए कहा कि अभी भी इस मामले में छापामारी जारी है और जो भी इन छापों में पकड़ा जाएगा उन सभी को मौजूदा आरोपियों के सामने बिठाकर आमना सामना कराया जाएगा।

एनसीबी की रिमांड कापी के अनुसार हमने इस मामले में एक आरोपी अंचित कुमार और एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों की वाट्सएप चैट से इनके गठजोड़ का साफ तौर पर पता चलता है और ऐसे में उन्हें और हिरासत में रखे जाने की जरूरत है।

अदालत को यह भी बताया गया कि आर्यन खान और अन्य के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है तथा बुधवार रात को बरामद किए गए सामान के बाद मौजूदा आरोपियों को हिरासत में रखे जाने की आवश्यकता है। अदालत ने हालांकि एजेंसी की याचिका को अस्वीकार कर दिया और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखे जाने का आदेश दिया।

अभियोजन पक्ष की दलीलों का विरोध करते हुए बचाव पक्ष के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि एजेंसी को मामले की जांच के लिए पर्याप्त समय दिया गया लेकिन उनके मुवक्किल के खिलाफ कोई भी नया सबूत नहीं पाया गया है और इसे देखते हुए उनके मुवक्किल को न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए और इस दलील को बाद में अदालत ने स्वीकार कर लिया। इस बीच अदालत आर्यन और अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर शुक्रवार सुबह सुनवाई करेगी।