Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुष्कर में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 18 अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 18 अरेस्ट

पुष्कर में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 18 अरेस्ट

0
पुष्कर में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 18 अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले दो फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर्स का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने संचालकों सहित 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही तीर्थराज पुष्कर के रिसोर्टों में की गई है।

पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि राज्य इंटेलिजेंस पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देशन में इंटेलिजेंस पुलिस सहित जयपुर, अजमेर, पुष्कर, पीसांगन, मांगलियावास पुलिस ने प्रशिक्षु आईपीएस एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण अजमेर सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पुष्कर के द नेचर रीट्रीट रिसोर्ट में कार्यवाही की गई।

रिसोर्ट में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर संचालित कर अमरीका के नागरिकों को एमेजॉन कंपनी प्रतिनिधि बनकर ठगी करने वाले सेंटर संचालक दिल्ली निवासी राहुल सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक महिला भी शामिल है।

इसी तरह पुष्कर में ही रॉक्स एंड वुड रिसोर्ट में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का ऑस्ट्रेलिया के इनकम टैक्स अधिकारी बनकर वहां के नागरिकों को ठगी करने वाले संचालक राहुल राज सहित अन्य आठ को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से 17 लैपटॉप, 19 मोबाइल, 12 हेडफोन, मोडेम, राउटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर पुष्कर थाना पुलिस ने धारा 419,420,120 व आईटी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

शर्मा ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विषय में बताया कि एमेजॉन के प्रतिनिधि बनकर अमरीका में ठगी करने वाले यश खन्ना, फ्रैंडी, रवि कुमार, अभिषेक मीना, स्वाति सिलश्वाल, राहुल सभी नई दिल्ली, तुषार बरोदिया कोटा, कृष शुक्ला गाजियाबाद, विकास सांवरिया नागौर के रहने वाले हैं।

आयकर अधिकारी बनकर ऑस्ट्रेलिया में ठगी करने वाले आरोपियों में लक्ष्मण राउत, रोहन यादव, बाबर शेख, कमल राठौड़ सभी मुंबई, दर्शन दबे आनंद गुजरात के अलावा तीन आरोपी अजमेर के हैं जिनमें राहुल राज, विनीत व तेजदीप है। पुलिस सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर नेटवर्क खंगालने में जुटी है।