नई दिल्ली। वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लीलैंड ने सोमवार को इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल (आईसीवी) सेगमेंट में अतिरिक्त सुविधाओं के साथ उन्नत ईकोमेट स्टार लॉन्च किया।
कंपनी एमएचसीवी अध्यक्ष संजय सारस्वत ने सोमवार को बताया कि ईकोमेट स्टार में आई-जेन6 तकनीक आधारित 150 एचपी इंजन है, जो 450 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें सभी प्रकार की ढुलाई और टिपर अनुप्रयोगों के अनुरूप 6 स्पीड ओवरड्राइव गियरबॉक्स, हैवी ड्यूटी रियर एक्सल, सस्पेंशन और फ्रेम से लैस है।
उन्होंने बताया कि इसका फ्रंट मेटल फेसिया कम रखरखाव और मरम्मत में आसानी देता है। इसका नया पावरफुल राउंड हेडलैंप बेहतर नाइट ड्राइविंग विजिबिलिटी देता है। चालक को आराम करने और उसकी सुरक्षा के लिए इसमें स्लीपर केबिन दिया गया है। इस पर चार साल या चार लाख किलोमीटर तक के लिए वारंटी की पेशकश की गई है।