काठमांडू। पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को एक यात्री बस के गहरी खाई में गिरने से कम से कम 32 लोगोंं की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
मुगु के मुख्य जिला अधिकारी राम बहादुर महात ने बताया कि यह घटना करनाली प्रांत के मुगु जिले के पिना गान क्षेत्र में हुई और इसमें 24 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम ताेड़ा।
उन्होंने बताया कि बस में 42 यात्री सवार थे और 14 घायलों को नेपालगंज एयरलिफ्ट किया गया है। मृतकों में अधिकतर छात्र और प्रवासी श्रमिक हैं जो नेपाल के बडे त्यौहार दाशहैन में हिस्सा लेने के बाद भारत जा रहे थे। यह बस सुरखेत से मुगु गामगाधी की तरफ जा रही थी।
उन्होंने बताया कि हमारी शुरूआती जांच में पता चला है कि सड़क पर बस का एक टायर फट जाने के बाद यह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सोमवार को भी गंडाकी प्रांत के कास्की जिले में एक जीप हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी।