अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार से अजमेर में अवैध रूप से बसे लोगों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाने की मांग की है।
देश की राजधानी दिल्ली में पकड़े गए पाक आतंकी मोहम्मद अशरफ का पहचान छुपाकर दो वर्ष तक अजमेर में रहने की बात उजागर होने के बाद बुधवार को देवनानी ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान पुलिस अजमेर दरगाह शरीफ व अंदरकोट सहित अजमेर शहर में सर्च ऑपरेशन चलाकर नागरिकों की नागरिकता एवं दस्तावेजों का परीक्षण करें।
अजमेर उत्तर विधायक देवनानी ने कहा कि अजमेर में पाक आतंकी मोहम्मद अशरफ का पहचान छुपाकर रहना अजमेर के नागरिकों का जीवन बारूद के ढेर पर होना दर्शाता है जो कि असुरक्षित और खतरनाक है।
उन्होंने राजस्थान सरकार से अजमेर में अवैध रूप से बस रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या मुसलमानों की शिनाख्त कर उनको खदेड़े जाने की मांग की। साथ ही पुलिस द्वारा अनाधिकृत व्यक्तियों की पहचान हेतु तत्काल प्रभाव से सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की मांग की। इस बीच अजमेर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए अजमेर दरगाह शरीफ तथा तीर्थराज पुष्कर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
आतंकी हमले की रेकी और हथियार पहुंचाता था पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ