चंडीगढ़। हरियाणा में सोनीपत जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने सिंघु बाॅर्डर पर धरने के नजदीक हुई हत्या के मामले में अभियोग दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि कुण्डली पुलिस को सूचना मिली कि सिंघु बाॅर्डर पर धरने के नजदीक निहंगों ने किसी व्यक्ति को बांधकर बैरिकेड पर लटका रखा है और उसका हाथ कटा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। कुछ व्यक्ति वहां खड़े हुए थे।
पुलिस ने शव को ले जाने का प्रयास किया तो उन्होंने विरोध किया लेकिन पुलिस द्वारा बातचीत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल सोनीपत में लाया गया। डाॅक्टरों के बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
इस घटना का अभियोग भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं 302/34 के अन्तर्गत थाना कुण्डली में दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मृतक की पहचान पंजाब के तरनतारन जिले के चीमाखुर्द निवासी लखबीर सिंह के रूप में हुई है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जाएगा। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।