जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं को छेडने की मजनूं गिरी उस समय महंगी पड़ी जब युवती सादा वर्दी में महिला कांस्टेबल थी जिससे मजनूं गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीना ने बताया कि दौराने गश्त महिला कॉन्स्टेबल नीलम एवं मीनू सादा वर्दी जाप्ता के गश्त करते हुए भगत सिंह पार्क का राउंड ले रही थी तो एक लड़के ने महिला कॉन्स्टेबल को कहा कि कहां जा रही है। आजा मेरे पास बैठ थोड़ी देर बात करते हैं तथा गलत नजरों से देखने देखने लगा और कहा कि मेरे नंबर ले लो बात करेंगे। इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल से अपशब्द बोलने लगा।
महिला कॉन्स्टेबल ने अपना परिचय दिया लेकिन लड़का किसी तरीके से मानने को तैयार नहीं था कि वह सिविल में पुलिसकर्मी हैं। लडके के थाने पर जाकर उसे यकीन हुआ कि वास्तव में ये पुलिसकर्मी हैं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पीर मोहम्मद छेदी उम्र 28 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश में बीकापुर जिले में शाहागंज तहसील हाल इमरान पलूनी वाले के मकान में बोबियों का मोड के रूप में की गई।