Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सेल को पुलिस सुरक्षा - Sabguru News
होम India City News आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सेल को पुलिस सुरक्षा

आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सेल को पुलिस सुरक्षा

0
आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सेल को पुलिस सुरक्षा

मुंबई। मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज शिप ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सेल को सोमवार को पुलिस सुरक्षा दे दी। प्रभाकर ने दावा किया है कि बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई के लिए 25 करोड़ रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।

प्रभाकर ने खुलासा किया है कि इस मामले के एक और गवाह केपी गोसावी ने आर्यन खान की रिहाई के बदले 25 करोड़ रुपए की मांग की थी। अंत में 18 करोड़ रुपए पर सौदा तय हो गया था, जिसमें से आठ करोड़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के लिए था जबकि शेष राशि अन्य लोगों के लिए।

प्रभाकर ने अपने इस खुलासा के बाद पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए आज पुलिस से संपर्क किया। उसने कहा कि उसकी और उसके परिवार की जिंदगी खतरे में है। सूत्रों ने बताया कि प्रभाकर ने वानखेड़े के खिलाफ सारे सबूत सहार थाने में पेश किए हैं।

किरण गोसावी लखनऊ पुलिस के समक्ष कर सकता है आत्मसमर्पण

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में गवाह बनाए गए किरण गोसावी मुंबई में पुलिस से खुद को खतरा बताते हुए लखनऊ में आत्मसमर्पण कर सकता है।

इस सनसनीखेज मामले में गवाह बनाए जाने के बाद से लापता चल रहे गोसावी ने सोमवार को एक समाचार चैनल को टेलीफोन पर बताया कि वह जल्द ही लखनऊ में सरेंडर करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गोसावी पर उसके अपने ही सुरक्षा गार्ड ने हाल ही में आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में करोड़ों रुपए के लेनदेन करने जैसे कथित सनसनीखेज आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही लगातार सुर्खियों में रहे गोसावी ने एक चैनल को बताया कि वह जल्द ही लखनऊ पहुंचने वाला है और उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों की सच्चाई उजागर करने के लिए किसी भी निकटतम पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर देगा।

सूत्रों के अनुसार गोसावी की टेलीफोन पर टीवी संवाददाता से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही लखनऊ पुलिस सतर्क हो गई है। हालांकि लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इन बातों से इनकार किया है। फिलहाल गोसावी के आत्मसमर्पण या हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की गई है। पर कुछ मीडियाकर्मियों ने मडियांव थाने पर पहुंचना शुरू कर दिया था।

वीडियो में गोसावी को यह कहते हुए सुना गया है कि वह महाराष्ट्र पुलिस के सामने सरेंडर करना चाहता था लेकिन लगातार उसे मिल रही धमकियों के कारण वह ऐसा नहीं कर सका। ड्रग्स मामला सामने आने के कुछ समय बाद ही गोसावी की आर्यन खान के साथ एक सेल्फी भी वायरल हुई थी। वीडियो में गोसावी बता रहा है कि वह मुंबई पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करना चाहता था लेकिन लगातार धमकियां मिलने के कारण उसे यहां आना पड़ा। हालांकि किसकी ओर से धमकियां मिलने के सवाल पर उसने कहा कि वह पूरी जानकारी का खुलासा पुलिस के समक्ष ही करेगा।