आबूरोड(सिरोही)। रोशनी के त्योहार दिपावली पर सांतपुर के कुम्हार मोहल्ला एवं रेबारीवास के आबादी मार्ग पर अंधेरे का साम्राज्य बरकरार है। रास्ते किनारे लगे खंभों की हाई मास्क लाइटों से रोशनी बरसे कई महीनों हो चुके हैं। उधर ग्राम पंचायत और यूआईटी एक दूसरे की जिम्मेदारी बता कर पल्ला झाड रहे हैं।
शहर से जुड़े सांतपुर ग्राम पंचायत के आबादी मार्ग पर कुम्हार मोहल्ला एवं रेबारीवास के दो खंभों पर लगाई गई हाई मास्ट लाइटें बीते कई महीनों से बंद पडी हैं। खासकर दिपावली के त्योहार पर भी इन लाइटों की सुध नहीं ली गई।
हाई मास्क के खंभों पर लगी बत्ती गुल से उत्पन्न अंधेरे की समस्या के संबंध में पंचायत समिति के सदस्य देवाराम को वार्ड वासियों ने बताया तो उन्होंने कहा कि ये लाइटें यूआईटी द्वारा लगवाई गई है। वही इस समस्या का समाधान कर सकती है।
जबकि यूआईटी ने दो टूक कहा कि यह ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है। एक दूसरे की जिम्मेदारी के भंवर में रोशनी के पर्व के मौके भी आबादी क्षेत्र का कायम अंधेरा व्यवस्था के पोल की तरफ इशारा कर रहा है।