Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बाड़मेर : बस एवं ट्रेलर में टक्कर से लगी आग, 12 की मौत, 27 घायल - Sabguru News
होम Rajasthan Barmer बाड़मेर : बस एवं ट्रेलर में टक्कर से लगी आग, 12 की मौत, 27 घायल

बाड़मेर : बस एवं ट्रेलर में टक्कर से लगी आग, 12 की मौत, 27 घायल

0
बाड़मेर : बस एवं ट्रेलर में टक्कर से लगी आग, 12 की मौत, 27 घायल

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर भांडियावास गांव के पास आज सुबह बस और ट्रेलर की टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग जाने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुए हादसे में बारह लोगों की मृत्यु हो गई। दोनों वाहनों में आग लगने से नौ लोगों की बस एवं एक व्यक्ति की ट्रेलर में जलने से मृत्यु हो गई जबकि हादसे में गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में एक मासूम बच्ची की भी मौत हो गई।

हादसे के घायलों को बालोतरा के नाहटा एवं अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं और उनमें कई घायलों को जोधपुर भेजा गया। हादसे के मृतकों की जलने के कारण शिनाख्त नहीं होने पर उनके शव जोधपुर भेजे जा रहे हैं ताकि डीएनए टेस्ट से उनकी शिनाख्त की जा सके।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आदि ने हादसे पर दुख जताया और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाएं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने मृतकों एवं घायलों के लिए सहायता की घोषणा की। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने एवं केन्द्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

इससे पहले गहलोत ने हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

हादसे की सूचना मिलने पर वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, कलेक्टर लोकबंधु एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव मौके पर पहुंचे।