सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फूड इंस्पेक्टर प्रेमचंद जैन को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अनुसार आरोपी फूड इंस्पेक्टर ने एक दुकानदार से दीपावली से होली तक उसकी दुकान से सैंपल नहीं लेने और जांच नहीं करने की एवज में रिश्वत मांगी थी और सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ था।
करीब तीन दिन पहले दुकानदार ने इसकी शिकायत ब्यूरो में की थी। शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद सत्यापन के दौरान मंगलवार को आरोपी फूड इंस्पेक्टर ने 10 हजार रुपए की राशि ली थी। शिकायत सही पाए जाने पर ब्यूरो ने आज ट्रैप योजना बनाई।
परिवादी को आरोपी फूड इंस्पेक्टर के आवास पर 10 हजार रुपए की राशि लेकर पहुंचा और आरोपी को रिश्वत की राशि दे दी। इसके बाद इशारा मिलते ही उपअधीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में ब्यूरो टीम ने रिश्वतखोर फूड इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए के साथ पकड़ लिया।