काबुल। अफगानिस्तान में वायु सेना के कई पूर्व पायलट तालिबान वायु सेना में शामिल हो गए है। एक प्रांतीय सैन्य प्रमुख ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
बख्तर समाचार एजेंसी ने बताया कि उत्तरी बल्ख प्रांत में तालिबान कमांडर मौलवी अताउल्लाह ओमारी ने मजार-ए-शरीफ के पास एक बेस से नई वायु सेना शुरू करने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वायु सेना के अधिकतर पायलट और तकनीशियन अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं और मुजाहिदीन के इस्लामिक अमीरात के साथ लोगों को सेवा देने के लिए तैयार हैं।
बल्ख वायु सेना के नए प्रमुख जिया-उल-हक अघासी ने तालिबान द्वारा अमेरिकी प्रशिक्षित पायलटों को माफी का वादा करने के दो दिन बाद छिपे हुए अन्य सैन्य पेशेवरों को बाहर आने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि अगस्त में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के कई पायलट देश छोड़कर भाग गए।