नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोशल मीडिया फेसबुक पर आरोप लगाया है कि उसकी मोदी सरकार के साथ सांठगांठ है और भाजपा को उसके दफ्तर से पनाह मिलती है इसलिए इस सोशल मीडिया के जरिए नफरत का कीचड़ फैलाने का काम किया जा रहा है।
कांग्रेस के सोशल मीडिया इकाई के प्रमुख रोहन गुप्ता ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फेसबुक के माध्यम से जो खबरें फ़ैलाई जा रही हैं वह सब झूठ हैं और इसके कारण नफरत वाला जो माहौल पैदा किया जा रहा है वह बेहद खतरनाक होता जा रहा है। फेसबुक अपने दायित्वों को लेकर गैर-जिम्मेदार हो रहा है और उसको नियंत्रित करने की आवश्यकता है।
गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर मांग की है कि फेसबुक भारत में जिस तरह की गतिविधियों में लिप्त है और जिस तरह से नफरत का माहौल फैलाने का काम कर रहा है उसकी व्यापक जांच की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश में 37 करोड़ लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके जरिए लोगों में नफरत परोसने का काम किया जा रहा है। उनका कहना था कि एक रिपोर्ट के मुताबिक जब फेसबुक के कर्मचारी ने भारत में इस मीडिया के जरिए फ़ैल रही नफरत और झूठी खबरों वाले कंटेंट की तरफ इशारा किया है तो उसके अधिकारियों का जवाब था कि कि यह बड़ा मसला नहीं है और ना ही कोई बड़ी समस्या है।